Murrah buffalo: आज कल कमाई सभी लोग करते है लेकिन गाँव में ज्यादा खेती और पशुपालन देखा जाता है. ऐसे में अगर आप भी गाँव में रहते है और गांव में लगभग सभी लोग हर खेती के साथ साथ पशुओं को भी पालकर ही कमाते है. अगर आप भी किसी ऐसे गाय को ढूंढ रहे है तो मौका अच्छा है. दरअसल बहुत ,कम लोग इस बात को जानते है की पशुपालन बड़ा बिजनिस हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई ऐसा ही व्यवसाय करना चाहते है तो मौका अच्छा है. क्योंकि आज हम आपको बताने वाले है मुर्रा भैंस के बारे में जो बहुत अच्छी नस्ल मानी जाती है.

फायदे

अगर आप भी दूध बेचना चाहते है और खूब सारे पैसे कमाना चाहते है तो आप अच्छी नस्ल वाली भैंस लें. बात अगर भैंस की करें तो ये भैंस आपको 12 से 15 लीटर दूध 1 दिन में देने में सक्षम होती है. ऐसे में अगर आप कोई भी भैंस पालना चाहते है तो इसके लिए आप मुर्रा भैंस को पालना शुरू कर देते है.

ऐसे पहचाने मुर्रा भैंस को

आपकी जानकारी के लिए बता दे मुर्रा भैंस आकार में काफी बड़े और चौड़े होते है. ये नॉर्मल भैंस की तुलना में काफी बड़े होते है. यही नहीं मुर्रा भैंस की त्वचा भी बहुत मुलायम होती है. इस भैंस का रंग गहरा काला और चमकदार होता है. अगर मुर्रा भैंस के सींघ की बात करें तो ये मुर्रा भैंस की सिंह जलेबी के आकार की घुमावदार होती है.

यही नहीं मुर्रा भैंस के दूध को बाकि भैंसों की तुलना में पौष्टिक माना जाता है, इन सब के साथ ही साथ मुर्रा भैंस के दूध में वसा एवं दूसरे मिनरल्स मौजूद होते है. आपको जानकर हैरानी होगी की आप ये मुर्रा भैंस के दूध को तो 75 से ₹80 प्रति लीटर बेच सकते है.