leather jacket in cheap rate: गर्मी चली गयी है और सर्दी का मौसम आ चुका है. ऐसे में लोगों ने नार्मल कपड़े छोड़ सर्दी के कपड़े पहनने शुरू कर दिए है. आप में से कई सारे लोगों ने गर्म कपड़े बाहर निकाल लिए है आप भी उन में से एक है. दरअसल इस सीजन में लोग काफी ज्यादा शॉपिंग कर रहे है. क्योंकि इस वक़्त लोगों को स्टाइलिश दिखना होता है.
ठंड के मौसम में कुछ स्वेटर चले या ना चले लेकिन लेदर से बने सामान जैसे की जैकेट, बेल्ट काफी ज्यादा ट्रेंड में है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की इसे खरीदना आसान नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी महंगा होता है. लेकिन अगर आप भी उन में से है जिन्हे ठंड में लेदर की जैकेट और बेल्ट पहनना पसंद है तो ये खबर आपके लिए है. अभी हाल ही में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के “दून लेदर हब” पर आपको लेदर से बनी चीजें काफी सस्ते में मिल जाएंगी. अभी यह राजपुर रोड पर स्थित है. इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि अगर यहां से खरीदी गई कोई भी लेदर की जैकेट खराब निकली तो आपको 50 हजार रुपये मिलते है.
कीमत
अब बात कर ही लेते है की आखिर इसकी कीमत कितनी होगी. दरअसल बच्चे, बूढ़े हो या फिर कोई जवान हो सभी लोगों के लिए ये अलग अलग वैरायटी का आपको मिल जाएगा. ये आपको अलग अलग डिज़ाइन में भी मिलेगा. यही नहीं बात अगर असल कीमत की करें तो लेदर जैकेट बॉयज के लिए 3000 से 6000 रुपये तक के बीच में और 2800 से 9000 रुपये तक की जैकेट फीमेल के लिए मिल जाएगा.
ऑफर
बता दे इस दून लेदर हब के मालिक सानू है. वो इस बारे में खुद बताते है की ब सर्दियां शुरू होने के बाद में यंगस्टर्स में लेदर को लेकर अलग ही जूनून होता है. यही कारण है की साणु ने चैलेंज किया है की कोई भी उनकी इस से नकली लेदर निकाल ले तो वो उन्हें 50 हजार रुपया बतौर ईनाम देंगे.