आपको बता दें कि भारत सरकार ऐसी कई स्कीमें चला रही है। जिसका सीधा लाभ आपकी बेटियों को ही मिलता है। यदि आपके घर में या दो बेटियां भी हैं तो आपको उनके विवाह या पढ़ाई के खर्च की टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। जानकारी दे दें कि केंद्र सरकार की “सुकन्या समृद्धि योजना” सभी का दिल जीतने का काम कर रही है।
यदि आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको सबसे पहले अपनी बेटी के नाम से एक खाता खुलवाना होता है। इसके बाद में आपको प्रतिमाह इसमें निवेश करना होता है। समय पूरा होने पर आपकी बेटी को रिटर्न में लाखों रूपए मिलते हैं। जिन्हें आप बेटी के विवाह का पढ़ाई में खर्च कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना की ख़ास बातें
आपको बता दें कि इस योजना में आप कम से कम 250 रुपये तथा अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। जब आपकी बेटी की आयु 18 वर्ष हो जाती है तो आप अपने पैसे का 50% हिस्सा आसानी से निकाल सकते हैं। इसके अलावा जब 21 साल की आयु आपकी बेटी की हो जाती है तो आप अपनी पूरी रकम को निकाल सकते हैं। आप को इस योजना में आयकर विभाग से छूट का लाभ भी मिलता है। आप इस योजना के अकाउंट को किसी भी बैंक या डाकघर में खुलवा सकते हैं।
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना भी है लाभकारी
आपको बता दें कि सरकार की एक और स्कीम है। जिसका नाम महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना है। यह भी महिलाओं के लिए बेहद लाभप्रद है। आप इसमें कम से कम 1 हजार रुपये तथा ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको 7.5 फीसदी की ब्याज दर प्रदान की जाती है। इसमें खाता धारक 40 वर्ष तक अपनी धनराशि का निवेश कर सकता है। आप इस स्कीम के लिए डाकघर में सरलता से खाता खुलवा सकते हैं और इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।