रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक लॉन्च करने के बाद अब आने वाले दिनों में कंपनी रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक को लॉन्च करने वाली है। यह बाइक कंपनी 23 नवंबर को लॉन्च करेगी। रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 में कंपनी 350cc का J सीरीज इंजन देने वाली है। रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक रॉयल एनफील्ड बॉबर बाइक होगी। जो कंपनी की सबसे अधिक सेल होने वाली बाइक है। आइये रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 बुलेट में मिलने वाले कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते है।

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 लुक

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक में आपको एक बड़ा एप-हैंगर स्टाइल बार देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें पीलियन सीट का ऑप्शन  होगा। इस बाइक में एक गोलाकार टेल लैंप और एक गोल हैडलैम्प होगा।

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 फीचर्स

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात जाए तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED टेललाइट और ब्लिंकर्स, ट्यूबलेस टायर, सस्पेंशन सेटअप जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेगा। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो फ्रंट में 41mm फोर्क सस्पेंशन, रियर में ट्विन शॉक्स और डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर) दोनों में देखने को मिलेगे।

अगर बात की जाए इंजन के बारे में तो इसमें आपको 349cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलेगा। जो 27 nm का टार्क और 20.2 bhp का पॉवर जनरेट करने वाला होगा। इसके इंजन को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

इसमें ख़ास गोवा एडिशन कलर्स और ग्राफिक्स देखने को मिलेगे। जो रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक शानदार लुक देता है। इसके अलावा वाइब्रेशन कंट्रोल टेक्नोलॉजी होगी जो इस बाइक को ख़ास बनाती है। कुछ एक्स्ट्रा आधुनिक टेक्नोलोजी की बात की जाए तो कुछ मोडल में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट होगा। रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 बाइक कंपनी 23 नवंबर को लॉन्च करने वाला है।