Skink Facts: जंगली जानवरों की लाखों प्रजातियां हैं। जंगल से निकलकर कुछ जीव घरों में भी आने लगते हैं। आप सब ने बचपन में शेर की बिल्ली मौसी है ये बात तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा ही एक चीज़ सांप को लेकर भी है. क्या आप जानते हैं कि सांप की भी ‘मौसी’ होती है? चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

सांप की मौसी?

आपकी जानकारी के लिए बता दे सांप की भी एक मौसी है. इसके पीछे बहुत सारे वैज्ञानिक कारण है. दरअसल सांप की मौसी बभनी होती है. दरअसल बभनी को अंग्रेजी में स्किंक बोलते है. ये भी रेप्टलाइल प्रजाति का एक जीव होता है जो दिखने में बिलकुल सांप और छिपलकली जैसा होता है. वैसे ये सांप से काफी अलग होता है.आप सोच रहे होंगे की अगर ये अलग है तो फिर इन्हे सांप की मौसी क्यों कहते है तो इसका कारण है सांप के पीछे इनका लुक है.

हैं इतनी प्रजातियां

बता दे बभनी की चमड़ी सांपों की तुलना में चमकीली और सॉफ्ट होती है. आप बभनी मैदानों में या घरों में आसानी से दिखाई देते है और ये उतने खतरनाक नहीं होते है. ये बहुत शर्मीले होते हैं और इनमें जहर नहीं होता. एक रिपोर्ट के हिसाब से भारत में बभनी की 62 प्रजातियों पायी जाती है. आपको इनमें से अधिकतर तो सिर्फ भारत में मिलती हैं.

बभनी बिना नर के भी पैदा कर सकती है ये बच्चे

आप को जानकर हैरानी होगी की ये जीव बिना नर के भी बच्चा पैदा करने में सक्षम है. जी हाँ ये कनाडा की मैक्वायर यूनिवर्सिटी के रिसर्च हुआ था जिसके अनुसार मादा बभनी शरीर में नर के शुक्रणुओं को मेटिंग के बाद स्टोर कर लेती है. इसके बाद इसी स्पर्म के जरिए वो सालभर से भी ज्यादा समय के बाद बिना मेटिंग के बच्चे पैदा कर पाने में सक्षम हैं . इस खुलासे के बाद एक और बहुत बड़ा खुलासा है. रिपोर्ट में बताया गया है की अगर कोई मादा किसी दूसरे नर से मेटिंग करती है तो फिर उसका पार्टनर उससे अलग हो जाता है. ऐसे में वजह यही है की कारण है कि मादा किसी दूसरे नर के साथ मेट नहीं करती और नर की गैरमौजूदगी में उसी स्पर्म का यूज़ करती है.