नई दिल्लीः सीबीएसई बोर्ड की ओर से आज 12वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसका इंतजार वो काफी लंबे समय से कर रहे थे अभी 12वीं के छात्रों की लिस्ट जारी ही हुई थी कि अब सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का भी इंतजार खत्म कर दिया है। 10वीं के छात्रों का रिजल्ट जारी करके उन्हें एक बड़ा तोहफा  दिया है, जिसके बाद छात्रों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

आप जल्द ही छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कहीं धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। आप आराम से घर बैठकर आधिकारिक साइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार 10 की परीक्षा में कुल 93.12 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि करीब 7 फीसदी बच्चे अनुत्तीर्ण हुए।

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस बार की परीक्षा में करीब 17 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। यह परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से 21 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षा 5 फरवरी, 2023 से 5 अप्रैल, 2023 तक संपन्न हुई। लेकिन पहले 12 वीं का रिजल्ट घोशित करके उन्हें राहत दी गई थी। साथ ही बोर्ड ने कॉपियों का मूल्यांकन कई दिन पहले पूरा कर लिया था। बस रिजल्ट को जारी करने का काम जारी था छात्र काफी लंबे समय से रिजल्ट जारी होने को लेकर टकटकी लगाए हुए बैठे थे, जो इंतजार खत्म हो गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।