नई दिल्ली। 10वी 12 वीं बोर्ड परीक्षा में सामिल रहे छात्र लंबे समय से अपने परीक्षाफल का इंतजार कर रहे थे जिसका यह इंताजर आज खत्म हो गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) के कुल 6 लाख से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राओं कू परिक्षा इस साल 2 से 23 मार्च तक आयोजित की गई थे जिसके परिणाम (CGBSE Result 2024 LIVE) आज यानी बृहस्पतिवार, 9 मई 2024 को दोपहर 12.30 बजे घोषित कर दिया गया है। जो स्टूडेंट्स अपने नतीजे प्राप्त करना चाहते हैं वे लोग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in और छत्तीसगढ़ के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cg.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
पिछले वर्ष से बेहतर परिणाम
10 वी 12 वीं बोर्ड के जारी के परिणाम के आधार पर इस साल परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शैक्षणेत्तर गतिविधियों में हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 1108 एवं हायर सेकण्डरी 2024 में 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किये गये हैं। साल 2023 में हाईस्कूल परीक्षा में 1286 तथा हायर सेकण्डरी परीक्षा में 1913 कुल 3199 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया था। मण्डल द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार प्रावीण्य सूची में शैक्षणेत्तर गतिविधियों के अंक नहीं जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है। अतः इस वर्ष बोनस अंक को छोड़कर मार्कशीट तैयार की गई है।