नई दिल्लीः राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी की 10वीं कक्षा में बैठे छात्र लंबे समय से अपने परिणाम जानने का इंतजार कर रहे है। अब बोर्ड की ओर से उनका यह इंतजार खत्म होने जा रहा है, क्योकि आज 10 वी के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड आज यानि कि शुक्रवार दोपहर एक बजे 10वीं तक रिजल्ट जारी कर देगा, इस खबर को सुनने के बाद छात्रों के चेहरे पर काफी खुशी की लहर दौड़ गई है। रिजल्ट जारी करने के लिए राज्य के शिक्षामंत्री बुलाकी दास कल्ला दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट आराम से देख सकेंगे। छात्रों को अपने परिणाम जानने के लिए कहीं भटकने की जरूरत नही है। आप आराम से घर बैठे अपने परीक्षा परिणाम जान सकते हैं, जिसके लिए विद्यार्थियों को ऑफिशियली साइट पर जाकर क्लिक करना होगा। एक तरीका ऐसा भी कि आप बिना इंटरनेट की मदद से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
राजस्थान दसवीं बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको बस घर पर रखा मोबाइल या लैपटॉप उठाना होगा और आधिकारिक वेबसाइट ओपन करनी है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने सब्जेक्ट वाइज नंबर देख सकते हैं।
यहां आपको अपना रोल नंबर डालना होगा। इसके बाद आपके नंबर दिख जाएंगे। यहां से आप आराम से अपने सब्जेक्ट वाइज नंबर देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा में करीब 10 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जो लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आज रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार खत्म हो जाएगा।
ऐसे करें चेक
छात्र सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर क्लिक करें। इसके बाद आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करने की जरूरत होगी। फिर छात्रों को आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए अपना रोल नंबर भरना होगा।
इसके बाद आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर आपके नतीजे सामने आ जाएंगे। इसके बाद आप डिजिटिल मार्केशीट का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान बोर्ड 10वीं के एग्जाम 16 मार्च से 11 अप्रैल तक संपन्न कराए गए थे। आरबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम आज 1बजे जारी होगी। पास करने के लिए मिनिमम 33 प्रतिशत नंबर लाने होंगे।