काफी लंबे समय के इंतजार के बाद यूपी बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है। इस परिणाम की घोषणा 20 अप्रैल यानि कल 2:00 बजे की गई थी।
बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा सचिव दिव्या विकास शुक्ला की तरफ से इस परिणाम की घोषणा जारी की गई थी। इस रिजल्ट में सीतापुर जिले के छात्रों का दबदबा सामने आया।
आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि इस बार इंटरमीडिएट में कुल 82.60 प्रतिशत छात्र ही पास हुए है। तो वहीं हाई स्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्रों को पास किया गया है।
इस हाई स्कूल की परीक्षा में सीतापुर जिले से ही टॉप-10 में 25 छात्रों ने तो इंटरमीडिएट में 20 छात्रों ने टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है। इस प्रकार यूपी बोर्ड परीक्षा में सीतापुर जिले ने परचम लहरा दिया है।
हाई स्कूल में टॉप-5 छात्र
⦁ हाई स्कूल में टॉप करने वाली प्राचीन निगम सीतापुर की रहने वाली है जिन्होंने 600 में से 591 अंक हासिल करते हुए 98.50 प्रतिशत हासिल किये हैं।
⦁ इसके बाद दूसरे नंबर पर फतेहपुर की रहने वाली दीपक सोनकर हैं जिन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल करते हुए 98.33 प्रतिशत हासिल किए हैं।
⦁ तो वहीं तीसरे नंबर पर सीतापुर की नव्या सिंह हैं जिन्होंने 98 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। अब हाई स्कूल में चौथे नंबर पर सीतापुर की रहने वाली स्वाति सिंह है जिन्होंने 600 में से 588 अंक हासिल करते हुए 98% हासिल किए हैं।
⦁ इसके बाद में जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर इस टॉप 5 में शामिल है, जिन्होंने 98% और उसके बाद प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी भी हैं इन्होंने हाई स्कूल में 98% प्राप्त किए हैं। इसके अलावा सीतापुर की वैष्णवी ने 97.83 और जालौन की इशिका ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।