नई दिल्ली। बॉलिवुड में खूबसूरत अभिनेत्रियो में ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के साथ दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। जिनके बीच अब उनकी बेटी भी मां के एक बड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें आराध्या बच्चन ने स्कूल में शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रही है। उनकी इस दमदार एंक्टिंग को देख लोग हैरान हे जा रहे है।
विरासत में मिली अभिनय की कला को अमिताभ बच्चन की पोती और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन ने अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में जबरदस्त दिखाया है। उनकी अदा का हर की काय़ल हे जा रहा है। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस का दमदार लुक सामने आया है जिसमें वे ब्लैक आउटफिट में दिख रही हैं।
Acting peaked here 🥹😭…
I’m sorry all those other star kids must take notes from her 😃🤌🏻
.
.#aaradhya#AishwaryaRaiBachchan #AishwaryaRai #Archies pic.twitter.com/JXrLR6uNwM— Varun (@stayhappyhuman) December 15, 2023
ब्लैक गाउन, स्मोकी मेकअप और हैवी जूलरी में दिखी आराध्या बच्चन काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। जिसमें उनका यह किरदार लोगों को बेहद पसंद आ रहा था।
आराध्या के इस परफार्मेंस को देखने के लिए उनकी पूरी फैमिली इवेंट में पहुंची थीं. पापा अभिषेक, मॉम ऐश्वर्या और दादा अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कजन अगत्स्य भी इस दौरान मौजूद रहे।
आराध्या के अलावा शाहरुख खान के बेटे अबराम और सैफ अली खान के बेटे तैमूर भी अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस देते नजर आए।