नई दिल्ली: बॉलीवुड के सिंघम के नाम से पहचाने जाने वाले अजय देवगन (Ajay Devgn) ने फिल्मों इंजस्ट्र को कई सफल फिल्में दी। जो सुपरहिट साबित हुई। अजय देवगन सादगी भरे किरदार को करते हुए ऐसी छाप छोड़ जाते है कि लोग उनके नकल करते नही थकते है। उनकी हर एक फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता है। जिसके चलते वो दर्शको के सबसे चहेते एक्टर की लिस्ट में गिने जाते है। फिल्मों के साथ साथ अजय देवगन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी और बेटे युग (Yug Devgn) की एक तस्वीर शेयर की। जो तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में उनक बेटा पूरी अपनी पिता की छवि लिया हुआ नजर आ रहा है। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अजय देवगन अपने युग के अलावा बेटी नीसा को भी बेहद प्यार करते है। अक्सर उनकी बेटी ड्रेस के चलते ट्रोल होते देखी गई है। जिसका जवाब देने अक्सर अजय को सामने आने पड़ा है।
वायरल हुई पापा संग फोटो
अजय देवगन के साथ पंजा लड़ाते खेल रहे बेटे युग के साथ की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अजय देवगन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “अकेली एक लड़ाई जिसे हर बाप हारना चाहता है।“ आप देख सकते हैं कि तस्वीर में अजय और युग हाथो पर हाथ थामें पंजा लड़ाते नजर आ रहे हैं। बाप बेटे के बीच दिख रहे इस प्यार को देख अजय के फैंस इस तस्वीर पर जमकर कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीर में युग अब काफी बड़े हो चुके हैं। उनका लुक भी काफी हद तक अपने पापा यानी अजय देवगन से मिलता है।
फैंस ने लुटाया प्यार
अजय देवगन के वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही फिल्म ‘भोला’ (Bhola) में नजर आने वाले है जिसमें उनके साथ एक बार फिर तब्बू (Tabu) दिखाई देंगी। ये फिल्म 30 मार्च 2023 तक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। भोला के बाद अजय देवगन, ‘सिंघम अगेन’, ‘गोलमाल 5’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।