नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी को दर्शक काफी पंसद कर रहे है। िस जोडी ने साथ मिलकर कई हिट फिल्में दी हैं जिसमें इनका जबरदस्त रोमांस देखने को मिल है। हर एक फिल्म में इनके रोमांस को दर्शक देखकर बेकाबू हो जाते है जिसके चलते इस जोड़ी की मांग दर्शक के अलावा डायरेक्टर भी करते है।
फिल्मों से लेकर वीडियो एलबम में इस जोड़ी ने साथ मिलकर रोमांस का तड़का लगाकर इंडस्ट्री को हिला डाला है। इतना ही नही सोशल मीडिया पर इनके डांस वीडियो छाए रहते है।
इन दिनों आम्रपाली दुबे और निरहुआ की एक फिल्म का पुराना गाना सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वाय़रल हो रहा है। जिसमें इनका रोमांटिक सीन लोगों को मदहोश करने में मजबूर कर रहा है। रोमांस से भरपूर इस गानो को लोग बार बार क्लीक करके देख रहे है।

जबरदस्त रोमांस से भरपूर है गाना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो भले ही पुराना है लेकिन इस गानें में दोनो की बड़ती नजदिकियों को देख लोग इस वीडियो को काफी देख रहें हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ अंधेरी रात को किसी जगह पर एक दूसरे के नजदीक जाते है। अँधेरे का लाभ उठाकर निरहुआ आम्रपाली को रोमास के लिए उकसाने लगते है जिसके बाद से फिर दोनों का रोमांस पास ही पड़ी खटिया पर होना शुरू हो जाता है। इस वीडियो में काफी रोमांस दिखाया गया है।
आशिक आवारा फिल्म से है गाना
वायरल हो रहा गाना फिल्म आशिक आवारा का है जिसके बोल “दुनिया जाए चाहे भाड़ में” है। यह गाना काफी ज्यादा देखा जा रहा है लोग इसको काफी पसंद कर रहें हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी चैनल पर इस गाने को शेयर किया गया है। अब तक इस गाने को 13 मिलियन व्यू मिल चुके हैं।

यहां देखें: Click Here For Amrpali Video
वायरल हो रहे गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और कल्पना ने साथ मिलकर गाया है। जबकि इसके बोल श्याम देहाती ने लिखें है। म्यूजिक डायरेक्टर अमन श्लोक है और इस गाने को फिल्म आशिक आवारा से लिया गया है।