नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर चलने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 17 इन दिनों काफी चर्चा में है, क्योंकि इस घर में बाहरी दुनिया से जोड़े अफेयर्स का खुलासा बड़ी ही तेजी के साथ हो रहा है। कहीं कंटेस्टेंट का दिल टूट रहा है,तो कहीं किसी की दिल किसी से जुड़ते नजर आ रहा है। तो कुछ लोग पुरानी यादों को ताजा कर अपने दिल में छुपे राजों का खुलासा करते आ रहे है। इसी सीजन में अंकिता लोखंडे और पति विकी जैन की आपसी लड़ाई भी चर्चा में बन रही है। जिसके बीच अंकिता ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर अपने दिल की भड़ास निकाली है। हाल ही अंकिता ने मुन्नवर फारुखी संग अपने दिल की बातें शेयर कीं है।

अंकिता लोखंडे वैसे तो कई बार ‘काई पो छे’ एक्टर सुशांत के साथ जुड़ी यादों को शेयर किया हैं। इसी के बीच उन्होंने के पॉप सिंगर Aoora और मुन्नवर से सुशांत सिंह राजपूत के साथ की यादों का खुलासा करते हुए कई बड़े राज खोले है।
अंकिता लोखंडे ने बताया, ‘कि सुशांत मेरे लिए लाइफ का सबसे बुरा फेज था। उसके जाने के बाद लोगों ने मुझे बहुत गंदा बोला था, जिसको में बर्दाश्त नही कर पा रही थी इसलिए मैंने लोगों को ब्लॉक करना शुरू कर दिया’

अंकिता लोखंडे ने अपनी बातचीत के दौरान जब मुन्नवर ने सुशांत की मैनेजर की मौत को लेकर पूछा तो अंकिता ने बताया, ‘उसकी डेथ सुशांत से पहले हुई थी लेकिन वह उसकी मैनेजर नहीं थी। उसने सिर्फ 5 से 6 दिन ही वहां पर काम किया था। वह उसकी मैनेजर नहीं थी।’

अंकिता ने सुशांत के साथ हुए अपने रिश्ते के बारे में भी बताया। कि ‘मैं और सुशांत की मुलाकात ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट हुई थी और इसी दौरान हम एक दूसरे को डेट करने लगे थे। हम 7 साल एक दूसरे के साथ रहे।’

अंकिता ने बताया, ’26 फरवरी 2016 को हमारा ब्रेकअप हो गया था। रिश्ते को टूटने के दौरान वो निश्चित तौर पर काफी दर्द में था, लेकिन मैं उस वक्त समझ नही पा रही थी। क्योकि वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहा था और मैं पीछे छूटती जा रही थी। यहां तक कि वह भी नहीं समझ पा रहा था कि क्या हो रहा है।’

बातचीत के दौरान अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत के बारें में और कई खुलासे किए थे। बता दें की सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को पटना में हुआ था। वहीं, उनका निधन 14 जून 2020 को मुंबई में हुआ था।