नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर इन दिनो बॉलीवुड फिल्मों से कही ज्यादा भोजपुरी सॉन्ग्स की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। हर शादी कार्यक्रम में लोगों को भोजपुरी गानों में ही झूमते देखा होगा। लोगों के दीवानगी इन दिनों इन गानों पर तेजी से बढ़ रही है जिसके बीच अब एक और भोजपुरी गाना लोगों का दिल जीतते नजर आ रहा हैं। यह गाना किसी फिल्म का नही बल्कि एक म्यूजिक एलबम का है। जिसे लोग बेहद पसद कर रहे है। इस गाने की धुन के साथ इसका म्यूजिक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह गाना है ‘चढ़ल जवानी रसगुल्ला’ है, जिसे नीलकमल सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। इस गानें को लोग तना पसंद कर रहे है कि अब तक इसे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं। िस गाने को रिलिज होते ही इस गाने ने रिकार्डतोड़ सफलता पाई है।
टीम ने मनाया 100 मिलियन का जश्न
टी-सीरीज़ का यह भोजपुरी गाना 100 मिलियन व्यूज पार कर चुका। यह पहला टी-सीरीज़ भोजपुरी गाना है जिसने इतनी पहली ही बार में रिकार्डतोड़ उपलब्धि हासिल की है। इस उपलब्धि की सराहना करने के लिए, टी-सीरीज़ ने टीम के लिए एक भव्य जश्न मनाया। पूरी टीम को बधाई दी गई और प्रशंसा चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।