नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाला सलमान खान का मशहूर रिएलिटी शो बिग बॉस सीज़न 16 हर किसी पहली पसंद बना रहा। इस घर के अंदर होने वाले रोमांस के साथ खाने पीने की खटपट से लेकर काफी लड़ाई झगड़े देखे गए। इन लड़ाई झगड़े प्यार मोहब्बत की बातों के बीच आखिरकार इस खेळ का अंत हो गया, और बिग बॉस सीज़न 16 को अपना विजेता मिल गया है। इस साल के सीजन में हर किसी की निगाहें शिव ठाकरे के ऊपर थी कि यही शख्स विजेता बनेगा, लेकिन इन सभी को मात देकर एमसी स्टैन ने बाज़ी अपने नाम कर ली है,और शिव ठाकरे को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया। सलमान ने जैसे ही एमसी स्टैन के नाम की घोषणा की, वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए. सलमान ने खुद प्रियंका चाहर चौधरी के बाहर होने पर कहा कि उनके हिसाब से शो की विनर प्रियंका ही है।.
ग्रैंड फिनाले में इस बार पांच कंटेस्टेंट इस ट्रॉफी के हकदार थे। जिसमें प्रियंका, शिव ठाकरे, एमसी स्टैन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम शामिल थीं। लेकिन कुच ही घटें के बाद चले फिनाले में तीन कंटेस्टेंट बाहर कर दिए गए। अंत में एमसी स्टैन इस शो के राजा बने।
.@ShivThakare9 aur #MCStan ke enemies se best friends ki journey ke baare mein, kya kehna chaahoge aap? ?#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss #ShukravaarKaVaar @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/zh5OZvIS8D
— ColorsTV (@ColorsTV) February 10, 2023
Bigg Boss 16 Winner: एमसी स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर
शिव ठाकरे को पछाड़ते हुए एमसी स्टैन बिग बॉस के 16वें सीजन के विजेता बन चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. ट्रॉफी के साथ उन्हें एक हुंडई आई10 नियोस कार और 31 लाख 80 हजार रुपये भी मिले हैं.
Bigg Boss 16 Grand Finale: पहले सीजन की प्राइज मनी
बिग बॉस 16 के विनर को 31 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई। बता दें, जब बिग बॉस की शुरुआत हुई थी तब विनर को 1 करोड़ रुपये मिले थे। 1 करोड़ रुपये मिलने का सिलसिला पहले सीजन से पांचवे सीजन तक चला था। उसके बाद इस मनी को घटाकर कम कर दिया गया।
.@Krushna_KAS ke sense of humour ko on a scale of 0️⃣1️⃣ – 1️⃣0️⃣ kitne marks dena chaahoge aap? #BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/cmk16dXowj
— ColorsTV (@ColorsTV) February 7, 2023