नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर आने वाला रियलिटि शो बिग बॉस 17 इन दिनों लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। इस घर में मौजूद कॉन्टेस्ट के बीच लड़ाई झगड़े के साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिल रहा है। इतना ही नही इसी घर में अंकिता के प्रेग्नेन्सी की खबरें भी सामने आई है। लेकिन इसके बीच इसी घर की एक सदस्य खानजादी की बीमारी को लेकर माहौल थोड़ा गर्म हो गया है।
दरअसल बिग बॉस 17 के घर पर सनी लियोन अपना नया गाना प्रमोट करने शो में पहुंचीष इस दौरान उन्होने एक टास्क दिया, जिसमें खानजादी की बहस हुई और उनकी बीमारी का जिक्र हुआ। जिसके बाद सलमान खान का गुस्सा ऐसे फूटा कि वो उस जगह से रोते हुई वाथरूम चली गईं। जिसके बाद घर के सदस्य उन्हें समझाने पहुंचे, लेकिन वो घर जाने की रट लगाती नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर उनकी बीमारी के बारे में पता चला है, जिसके बाद फैंस गुस्से में होस्ट सलमान खान को खरी खोटी सुनाते दिख रहे हैं।
KhanZaadi needs mental peace, she needs medical attention @BiggBoss
Stop mentally harrassing her !!Retweet if you feels the same !!#KhanZaadi #BiggBoss17 #WeekendKaVaarpic.twitter.com/t0N8rgMxEL
— #BiggBoss17_Tak (@BiggBoss17_Tak) November 25, 2023
द खबरी द्वारा एक पोस्ट को रिपोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, ”खानज़ादी एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस जैसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी…जो बहुत है…!!! इसके साथ एक यूट्यूब लिंक शेयर करते हुए लिखा गया, जो लोग कह रहे हैं कि वह झूठ बोल रही हैं…यहां उनकी बीमारी के सबूत हैं…यह वीडियो 6 साल पुराना है, जिसमें वह अपने कंसल्टेंट से बात कर रही थीं…”
एंकिलॉज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस एक प्रकार का गठिया रोग होता है, जो रीढ़ के हड्डी से लेकर जोड़ों और लिगमेंट्स में सूजन का कारण बनता है. यह घुटनों, टखनों और हिप्स जैसे परिधीय जोड़ों पर ज्यादा असर डालता है। इस बीमारी के कारण भी चलने और झुकने में परेशानी आती है। बता दें, इस बीमारी के सामने आने के बाद अब फैंस अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं इसके चलते सलमान खान भी ट्रोल होते हुए दिख रहे हैं।