नई दिल्ली: 80s-90s के दशक के एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) ने काफ़ी फ़िल्मों में काम किया। उसदौर के वो सबसे खास एक्टर में शुमार थे। उन्होने पिल्मों में हर किरदार क बाखूबी निभाया। फिर बात चाहे क अच्छे दोस्त की हो या फिर अच्छे हीरों की या कॉमेड़ी रोल की वो सभी भूमिकाओं के बेहतरीन तरीके से निभाना जानते थे। हालांकि, ‘अभय 2’ और ‘साहो’ जैसी फ़िल्मों में वो निगेटिव रोल भी करते नजर आए है।
अपने कॉमेडी से लोगो को हंसाने वाले चंकी पांडे पैसा कमाने का तरीका भी खूब जानते है। आज के समय में वो बड़े एक्टर्स के साथ एक बड़े बिजनेस भी हैं। जिसका खुलासा अक्षय कुमार (Akshay kumar) ने एक शो के दौरान किया था।
अक्षय कुमार ने चंकी की उस बात का भी खुलासा किया जब उन्होने सलमान खान के नामस लाखों रूपए बसूले थे। जब कुछ बॉलीवुड सितारों के साथ ‘दि कपिल शर्मा शो’ में अक्षय कुमार ने चंकी पांडे से जुड़ा किस्सा सुनाया. एक्टर ने बताया था, ‘किसी को पता नहीं होगा कि चंकी पांडे बहुत अच्छे एक्टर ही नहीं, बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं। सलमान खान जब चंकी के साथ साउथ अफ्रीका में एक शो कर रहे थे. जिसमें चंकी पांडे शो के ऑर्गेनाइजर भी थे।’
जब शो खत्म हुआ तब चंकी ने ‘सलमान को फ्री में शर्ट-जींस खरीदने का ऑफर दिया। सलमान चंकी के साथ शॉपिंग करने चले गए। चंकी पांडे ने सलमान खान से दुकान में जाकर कहा कि जो कपड़े लेना है ले लो। सलमान खान ने भी अपनी पसंद के कपड़े चुन लिए।’
चंकी पांडे ने दुकानदार से की थी खास डील
जब सलमान खान ने शॉपिग कर ली तो दुकानवाले ने पास आकर आया और फोटो लेनी की गुजारिश की। दुकानदार के साथ बच्चे भी आ गए और फोटो खिंच गई। दुकानदार ने सलमान को सामान पैक करके दे दिया. सलमान खुश होकर वहां से चले गए।
कुछ दिनों के बाद सलमान को पता चला कि चंकी पांडे ने दुकानदार से 20 हजार डॉलर (16 लाख 39 हजार रुपये) की डील की थी। उस डील में कहा गया था कि वो सलमान खान को दुकान में लेकर आएगा।’
चंकी पांडे साइड बिजनेस से करते हैं मोटी कमाई
60 साल के चंकी पांडे अब फिल्मों से काफी दूर है उनकी बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में नाम कमा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंकी पांडे की कुल संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर है जो 150 करोड़ रुपये के बराबर है।