Haryanvi Dancer Muskan Baby: सोशल मीडिया पर एक बार फिर से मुस्कान बेबी (Muskan Baby ) के धांसू डांस कर तहलका मचा हुआ है। यूं तो डांसर लोगों के दिलों में अपनी एक बेहतरीन खास जगह बना चुके हैं। हर कोई उनके डांस प्रोग्राम को देखने के लिए दूर-दूर से आता है।वही उनका कोई भी डांस लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। इसी बीच उनका एक डांस वीडियो इन दिनों हर किसी को पागल बना रहा है।
इस वीडियो में सुनीता बेबी के मदहोश कर देने वाली अदाओं ने सभी के पसीने छुड़ा कर रख दिए हैं। वही सुनीता बेबी के डांस को देख दर्शकों को सपना चौधरी की याद आ जाती है। हर कोई डांसर में सपना चौधरी की झलक देखता है। उनके कातिलाना एक्सप्रेशन और मूव्स ने हर किसी को बेकरार करके रख देता है।
आपको बता दें मुस्कान बेबी का एक पुराना गाना “छैल छबीला बलमा मेरा” (Chhail Chhabila Balma Mera) लोगों के बीच सर चढ़कर बोल रहा है।
इस गाने में सुनीता बेबी स्टेज के ऊपर जबरदस्त डांस मूव्स करती देखी जा रही है। उनका यह धमाकेदार डांस वीडियो हर किसी को बेकाबू कर रहा है। मुस्कान बेबी ने हरा रंग का सूट पहना हुआ हैं। जिसमे उनकी खूबसूरती देखते बन रही हैं।
हर कोई उनकी मदहोश कर देने वाली कातिलाना अदाओं और एक्सप्रेशन को देख अपना दिल हार रहा हैं। उनके डांस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा करके रख दिया है। हर कोई इस वीडियो को देखना काफी ज्यादा पसंद कर रहा है। यहां देखे मुस्कान बेबी का ये धांसू वायरल वीडियो।