Kangna Ranaut: कंगना रनौत बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो बहुत ही बेबाक है. ऐसा इसलिए क्योंकी वो खुलकर किसी भी टॉपिक पर बोलती हैं और हमेशा अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में ही रहती है. एक बार फिर से कंगना खबरों में छाई हुई है. दरअसल इस बार वो खबरों में ब्यान के वजह से है. दरअसल आज उन्होंने इशारों-इशारों में बॉलीवुड के एक स्टार को ‘वुमनाइजर यानी व्याभिचारी करार दिया और कहा कि वो मुझे लगातार डेट पर चलने का ऑफर देता रहा और कहा कि उसने पत्नी के साथ बच्चा सिर्फ फिल्म की पब्लिसिटी के एक प्लान का हिस्सा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब कंगना ने इस तरह की कंट्रोवर्शियल बात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई है.

आपकी जानकरी के लिए बता दे साल 2017 में रेडिफ के साथ एक Interview में कंगना ने खुलकर बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आखिरकार हीरोइन की इमेज होती कैसी है. यही नहीं उन्होंने ये भी बताया की इंडस्ट्री के लोग उन्हें क्या समझते हैं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि अभिनेत्री का स्टीरियोटाइप है कि वो बेवकूफ है. लोग समझते है की एक्ट्रेस ऐसी लड़की है जो आपकी गोद में बैठेगी, बेवकूफी भरे चुटकुलों पर हंसेगी. साथ ही जब उसे बुलाया जाएगा तो वो वैन में आ जाएगी. रात या सुबह 3 बजे भी कॉल करोगे तो रिसीव करेगी और आपके घर आ जाएगी. इसी के बाद कंगना ने कहा कि इसलिए जब कोई लड़की सामने आकर इन चीज़ों के लिए मना कर देती है तो घबरा जाते है.

गलतियां

कंगना ने भी कहा था की जवानी में कुछ गलतियां सबसे हो जाती है. गलती से लड़किया शादी शुदा लड़के के प्यार में पड़ जाती है. इसी के बाद जब लड़कियां अपना दिमाग इस्तेमाल करती है तो यही बात लोगों के मन में खटकने लग जाती है.