नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों अपने बेटे करण सिद्धू की शादी को लेकर चर्चा में बने हुए है उन्होंने इनायत रंधावा के साथ पटियाला में शादी कर ली। इस शादी के खुशी के खास मौके पर कई बड़ी हस्तियों से पड़ांल संजा हुआ देखा गया । जिसकी तस्वीरें पूर्व क्रिकेटर ने ट्विटर पर साझा की हैं।
करण सिंह सिद्धू अपनी शादी के दौरान हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी पहने हुए नजर आ रहे हैं वहीं उनकी दुल्हन इनायत रंधावा ने भी गुलाबी रंग के लहंगे को पहनकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
Son’s Wedding Day….. “Cup of Joy” !! pic.twitter.com/zoARPAQ9gB
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 7, 2023
शादी के इस खास मौके पर यह जोड़ा परिवारों को एक साथ बैठे देखा जा सकता है। इस शादी में उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष के साथ नजर आई । बता दें कि पत्नी नवजोत कौर सिद्धू काफी लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। जो इस जंग की बाजी जीत चुकी हैं। उन्हें हाल ही में कैंसर मुक्त घोषित किया गया था।
नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर लिखा, “बेटे की शादी का दिन…”खुशी का प्याला”!!” कांग्रेस नेता ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर जोड़े और परिवार को बधाई दी।
दुर्गा अष्टमी पर साझा की थीं परिवार की तस्वीरें
इस साल जून में कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया को अपनी होने वाली बहू से मिलवाया था। इसी साल एक पोस्ट में उन्होंने दुर्गा अष्टमी के अवसर पर अपने परिवार के साथ की गई यात्रा की कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं।