नई दिल्ली: 90 के दशक में गोविंदा का साथ करिश्मा की जोड़ी काफी हिट जोड़ियों में से एक मानी जाती थी इस जोड़ी ने साथ मिलकर कई सुपरहित फिल्में दी। लोग इस जोड़ी को ऑनस्क्रीन में ही नही रियल लाइफ में भी साथ देखना पसंद करने लगे थे इस हिट जोड़ी ने फिल्में पर्दे पर अपनी कॉमेडी के साथ साथ रोमांस से दर्शको का दिल जीता है। इनके रोमांस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें करिश्मा कॉमेडी किंग गोविंदा (Govinda) के साथ रोमांस करते नजर आ रही हैं।
आपने अक्सर एक गाना तो काफी सुना होगा जो पुराना होने के बाद काफी ट्रेंड में है वो है पिल्म राजा बाबू का ‘सरकाई लो खटिया’ (Sarkai Lo Khatiya Jada Lage)है। जिसमें गोविंदा और करिश्मा एक कुले आसमान के नीचे रोमांस करते हुए नजर आ रहे है उनका यह डांस वीडियो काफी वायरल हो रहाहै।
इस गाने के दौरान करिश्मा कपूर ने रेड कलर की नाइटी पहनी हुई है। वही गोविंदा पजामा और बनियान पहने देसी अंदाज के साथ नजर आ रहे है। इस वीडियो में गोविंदा करिश्मा के संग चारपाई पर छेड़छाड़ करते दिख रहे है।
वायरल हो रहे गाने को आप Ultra Bollywood नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिसे अब तक 36 मिलियन बार देखा जा चुका है। गाने में इनकी जोड़ी को बेहद पंसद किया गया है। करिश्मा की नीली नीली आंखें लोगों को मदहोश किए जा रही हैं।
90 के दशक की इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में एक के बाद एक दी। जिसमें ‘राजा बाबू’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर 1’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हसीना मान जाएगी’, जैसी फिल्मों काफी पसंद की गई थी। करिश्मा और गोविंदा ने इतनी हिट फिल्में देकर अपनी एक अलग जगह बना ली थी। इसलिए इनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं है। गोविंदा का डांस और उनका स्टाइल आज भी लोगों को खूब पसंद आता है। इससे साफ जाहिर है कि आज भी उनके फॉलोवर्स की कमी नही है।