Khan Sir on The Kapil Sharma Show: टेलेविज़न पर कई सारे शो आते है. लेकिन कुछ शो ऐसे होते है जिसे लोग खूब पसंद करते है. उन्ही शो में से एक है द कपिल शर्मा शो’. इस शो में हमेशा अलग-अलग फील्ड के लोग आते रहते हैं. इस बार इस कॉमेडी शो में खान सर आये थे. असल में खान सर का नाम फैजल खान है. इस दौरान उनकी काफी दिलचस्प बातें हुईं. इस शो में खान सर के अलावा सिंगर अल्ताफ राजा, मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा और शब्बीर राजा भी गेस्ट बनकर आए थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में कपिल शर्मा ने गेस्ट से कई सारे सारी बातें कीं और सवाल भी पूछे. कपिल शर्मा ने गोपाल दास से मोहब्बत की बातें कीं और खान सर से जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातों भी की. कपिल की खास बातचीत के वजह से पता चला कि खान सर रवीना टंडन के बड़े वाले फैन हैं. सबसे दिलचस्प बात तो ये है की रवीना टंडन उन्हें खुद फॉलो भी करती हैं.
View this post on Instagram
इन्ही सब के साथ गोपाल दास के साथ कपिल की वीडियो भी तेज़ी केस साथ वायरल हो रही है. इन दोनों के खास बात-चीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आप भी जरा उनकी इस वीडियो को एक बार देखें.