नई दिल्ली। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पॉपुलर जोड़ी में से एक रही आम्रपाली दुबे के साथ निरहुआ की काफी हिट जोड़ी मानी जाती है। जिसे दर्शक भी एक साथ देखना पसंद करते है। इस जोड़ी ने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी है जिसमें इनका तगड़ा रोमांस देखने को मिला है। अब यह जोड़ी एक बार फिर से भोजपुरी गाना ‘कटोरे कटोरे’ में धमाल मचाते नजर आ रही है। जिसे लोग बार बार देखना पसंद कर रहे हैं।
आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की हमेशा जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ भोजपुरी गाना ‘कटोर-कटोरे’ में भी देखने को मिल रहा है जिसे यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।
आम्रपाली और निरहुआ के इस गाने में दोनों की नजदीकीयां दर्शकों के दिलो पर आग लगा दे रही है। जिसे अब तक 25 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं. इस गाने को ऑफिशियल यूट्यूब चैनल वेब म्यूजिक पर रिलीज किया गया है. आम्रपाली इस गाने में अपने बोल्ड डांस मूव्स से कहर ढाते नजर आ रही हैं.
‘कटोर-कटोरे’ सॉन्ग को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है. गाने के बोल मोद सकुंतलम द्वारा लिखे गए हैं. यह गाना सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ का है. फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, सुशील सिंह, सुंजय पांडे, मनोज टाइगर और अयाज खान मुख्य भूमिकाओं में हैं।
आम्रपाली के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होनें भोजपुरी फिल्मों के साथ साथ कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया हैं। आम्रपाली ने अपने करियर की शुरूआत साल 2014 में आई भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से किया था। जो सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद से एक्ट्रेस कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं।