Bhojpuri hot song: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) फिल्में में अपने किरार के साथ साथ गायिकी में अपना रिकार्ड बने हुए है। उनके हर एक गाने सोशल मीडिया पर छाए रहते है। जिसके चलते इस यह एक्टर फिल्मों में छाया हुआ है। अभी हाल ही में पवन (Pawan Singh) का एक गाना तेजा से वायरल हो रहा है। जिसमें उनके गाने में रोमांस का तड़का काफी देखने को मिल रहा है। गाने की धुन के साथ साथ इसमें उनका डांस भी कहर बरपा रहा है।
सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा फिल्म MERA BHARAT MAHAN से लिया गया है। जिसके बोल BINDIYA LILAAR KE गाने को पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ भोजपुरी अभिनेत्री Garima Parihar ने गाया हैं। गाने को वर्ल्डवाइड भोजपुरी नाम के यूट्यूब पर चैनल पर शेयर किया गया है। इस फिल्म में Pawan Singh, Ravi Kishan, Garima Parihar, Anjana Singh ,Commando Arjun Yadav, Mani Bhattachariya ,Awakash Yadav, Bina Yadav, आदि जैसे कलाकारों ने शानदार भूमिका निभाई हैं।
वायरल हो रहे गाने में पवन जैकेट और कुर्ते के साथ कैजुअल वियर पहने नजर आ रहे है में सबसे अच्छे लग रहे थे। वहीं गरिमा वाइट कलर के धोती स्टाइल लहंगे के साथ गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई बहुत खूबसूरत लग रही है। BINDIYA LILAAR KE गाने में पवन और गरिमा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।