नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। लेकिन इससे ज्यादा वो राम लीला मैदान में रावण के दहन को लेकर सुर्खिया बटोर रही है। एक्ट्रेस ने दिल्ली के लव कुश रामलीला में पहुंचकर रावण दहन किया है। अब कंगना ऐसी पहली महिला बन गई हैं। जिन्होने 50 साल के इतिहास में रावण का दहन किया है। लेकिन वहां पहुचने के बाद उनके साथ ऐसी गलती कर गई जिससे वो ट्रोल भी हो रही है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रावण का वध करते हुए चूके कंगना के निशाने
दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में आयोजित हुए लव कुश रामलीला मैदान में कंगना रनौत रावण का दहन करने के लिए पहुंची। जिसका एक वीडियो तेजी से वा.रल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना बाण चलाते नजर आ रही हैं, लेकिन, वो रावण को निशाना लगाते चूक गई हैं। वीडियो में कंगना जय श्रीराम का नारा लगाती हुई बाण पकड़ते नजर आ रही हैं। कंगाना सही निशाना लगाने के लिए तीन बार तीर फेंकती हैं, लेकिन तीनों बार तीर एक्ट्रेस के पास ही जाकर गिर जाता है। जिसके बाद कमेटी का एक सदस्य उन्हें तीर चलाने में मदद करता है और रावण का दहन करता है।
जुबान चलाने से, तीर चलाना कितना आसान है!🤣
— Varun Chaudhary🇮🇳❤️ (@imvarun2023) October 25, 2023
पहली बार शूपर्णखा को रावण का वध करते देख रहा हूं।
फिल्मों से, नाटक से, कॉमेडी से, अब हिंदू महोत्सव पर।
क्या अंधभक्तों की धार्मिक भावना आहत नहीं हुई।#Dussehra #VijayaDashami2023 #KanganaRanaut pic.twitter.com/Odkh0oYRP4
वीडियो देख यूजर्स कर कंगना रनौत को ट्रोल
अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। और अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
इस दिन रिलीज होगी कंगना की फिल्म ‘तेजस’
वर्क फ्रंट की बात करें तो, कंगना रनौत इन दिनों फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में है जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना वायुसेना पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं।