कलर्स टीवी के अभी चल रहे सबसे पॉपुलर व सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 से सना रईस खान इविक्ट हो गई हैं। सना ने अपनी जर्नी के आखिरी हफ्ते में पूरे घर में हंगामा खड़ा कर दिया था। उन्हें घरवालों के खिलाफ जाकर बिग बॉस से नई पावर दी थी, जिस वजह से सना का विरोध घर के सभी लोगों ने किया था।

इस शो में सना का नाम अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन से जोड़ा गया था, जिस पर अब उन्होंने बाहर आकर बात की है। सना रईस खान ने इस पर बात करते हुए कहा कि वह और विक्की काफी ज्यादा लड़ते थे, लेकिन उन दोनों में कभी गेम की बात नहीं होती थी। सना रईस खान ने बिग बॉस के घर से बाहर आकर कई इंटरव्यू दिए हैं, उसमें उन्होंने कहा है कि, ‘नहीं, विक्की जैन के लिए मेरे मन में कोई भावना नहीं है। वह बहुत अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने शो में हमेशा मेरा समर्थन किया है।

आखिर में हमारे बीच कुछ गलतफहमियां हो गईं, इसके बावजूद उन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझसे बात करने की कोशिश भी की। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि बिग बॉस के घर के सभी लड़कों में से मेरी विक्की से दोस्ती हुई और मैं उनसे जुड़ी। उन्होंने हमेशा मुझे प्रायोरिटी दी और शो में अपने बाकी पुराने दोस्तों से ज्यादा इम्पोर्टेन्स भी दी।“

“चाहे नॉमिनेशन हो या कोई और बात, अपने बाहर के रिश्तों में से भी मुझे उन्होंने ऊपर रखा। उनकी एक चीज जो मुझे पसंद नहीं थी, वो यह थी कि वह कभी-कभी बहुत बेरुखी से बात करते थे और वीकेंड का वार के दौरान मुझे इस बारे में बताया गया था। मैं कभी चुप नहीं रहा और उसे जवाब ही दिया है।’