नई दिल्ली। सपना चौधरी आज के समय में एक ब़ड़ी सेलिब्रिटी के नाम से जानी जाती है, जो हरियाणा से लेकर देश विदेशम  अपने नाम का ढंका बजा चुकी है। इनके डांस के लोग दीवाने हैं। सपना चौधरी जब भी किसी शो में डांस परफार्मेंस के लिए जाती है तो दूर दूर से दर्शकों की भीड़ उनके डांस को देने के लिए उमड़ पड़ती हैं। इस समय सपना का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे वो अपनी दमदार परफॉर्मेंस से तहलका मचाते नजर आ रही हैं।वो अपने फेवरेट गाने पर धमाल मचा रही हैं।

यूट्यूब पर वायरल हो रहा ‘सपना का यह वीडियो एंटरटेनमेंट’ चैनल में अपलोड किया गया है, जिसे अब तक 145k से अधिक बार देखा जा चुका है। वायरल हो रहा यह गाना हरियाणा के किसी गांव का है। जहां वो एक सगाई समारोह में पहुंची थीं। नीले रंग के सलवार कुर्ते में सपना चौधरी का लुक अलग से दमक रहा है, वहीं पूरा गांव हरियाणा में उन्होने अपने डांस से तहलका मचा दिया है।

सपना जैसे ही अपना परफार्मेंस देने के लिए स्‍टेज पर पहुंचती हैं चारों ओर शो से गांव गूज उठता है। दर्शकों की भारी भीड़ के बीच सपना ‘तेरी आख्‍या का यो काजल’ गाने पर धमाकेदार डांस करते