Nirahua and Amrapali Dubey: अगर आप भी भोजपुरी फिल्मों को देखते हैं तो भोजपुरी सिनेमा में निरहुआ और भोजपुरी की मशहूर, बोल्ड, हॉट, खूबसूरत और यूट्यूब क्वीन कहलाने वाली आम्रपाली दुबे को तो जानते ही होंगे. लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं. इन दोनों एक साथ कई सरे फिल्म में काम भी किया है. इन्होने अब तक सबसे ज्यादा काम किया है.

लोग इस जोड़ी को हमेशा ही याद रखते हैं. इनकी कोई भी वीडियो आती है तो वो सबसे ज्यादा वायरल हो जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कई सरे लोगों को ये लगता है कि निरहुआ और आम्रपाली असल में पति पत्नी है. पर असल में ऐसा है नहीं. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पहले से ही शादीशुदा हैं और उनकी एक प्यारी सी पत्नी भी है. वही बात अगर आम्रपाली दुबे की करें तो उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. दरअसल अभी हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. चलिए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं.

https://youtu.be/oBFPJ9f3Ti8?si=Utfl_3dl4dQSR2Cp