नई दिल्ली। साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को कौन नही जानता, वो किसी पहचान की मोहताज नही है। लेकिन इन दिनों उनकी यह पहचान उनकी स्थिति के भी आड़े आ रही है। साल 2021 में अभिनेता नागा चैतन्य से तलाक लेने के बाद वो पूरी तरह से टूट गई है। जिसका असर उनके करियर पर तेजी से पडा है।

सामंथा को मिले एक के बाद एक झटके

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सामंथा ने अपनी बिगडती स्थिति का खुलासा करते हुए बताया कि, “एक असफल शादी के बाद मै काफी पीछे रह गई थी। जिससे मेरा करियर के साथ मेरा स्वास्थ भी प्रभावित हो रहा था मेरे लिए यह एक तिहरी मार की तरह था। लेकिन गुजरे पल को भुलाने के बाद मै अब आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हूं।”

परेशानी से लड़ना जानती हैं अभिनेत्री

सामंथा ने आगे कहा, “यह नसीब बहुत ही कम लोगों को मिलता है जिसे पूरा देश अपने पसंदीदा सितारे के रूप में जानता है। यह हमारे लिए एक अविश्वसनीय उपहार होता है, इसलिए इसके लिए जिम्मेदार बनें, ईमानदार और वास्तविक बनें और अपने बारे में लोगों को बताएं। मुझे इसकी परवाह नहीं है कि लोग मुझे ट्रोल करेगें। अब मै एक बार फिर से  सशक्त होकर फिर से खड़ी होने जा रही हूं।”

अभिनय से ब्रेक पर हैं समांथा

सामंथा के फिल्मीं करियर के बारे में बात करें तो वो आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म खुशी में नजर आई थीं। वहीं उससे पहले वह पौराणिक कथा पर आधारित फिल्म शाकुंतलम में नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इस समय सामंथा के पास कोई प्रोजेक्ट नही है। वह अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दे रही हैं और दुनिया के विभिन्न हिस्सों की यात्रा कर रही हैं।