नई दिल्ल। धोनी की शादी में जब रैना के पास नही थे कपड़े, क्रिकेटर ने शादी में ‘चुपचाप’ आने की कही थी बात नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अक्सर अपने जिगरी दोस्त महेन्द्र सिंह धोनी के घर की तस्वीरे पोस्ट करते रहते है। कभी डिनर में जाने की तो कभी उनके साथ मस्ती करने की तस्वीरे अक्सर देखने को मिलती है। लेकिन इन दिनों उनका एक पोस् तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होनें एमएस धोनी की शादी में हुई एक घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैस धोनी ने उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित किया था।
This is how Dhoni invited Suresh Raina in his wedding 🤣 pic.twitter.com/35496VgnvJ
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) December 23, 2023
वायरल हो रहे पोस्ट में रैना ने बताया कि जब धोनी शादी करने जा रहे थे तब उन्हें ‘चुपचाप’ शादी में शामिल होने और इसके बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा गया था।
एमएस धोनी ने साल 2010 में अपनी गर्लफ्रेंड साक्षी से शादी रचाई थी. उन्होंने अपनी शादी में बिना किसी कार्ड के रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों को सम्मलित किया था। जिसमें उनकी टीम का एक साथी सुरेश रैना भी था।
रैना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘धोनी ने अपनी शादी में फोन करके पूछा कहां हो। मैंने कहा हम तो लखनऊ में हैं। उन्होंने कहा मेरी शादी है देहरादून आ जा। चुपचाप आना, किसी को बताना नहीं मैं इंतजार कर रहा हूं तेरा। मैं जिसे नॉर्मल कपड़ों में था उसी को पहनकर चला गया। उनकी शादी में मेरे पास पहनने को कपड़े भी नही थे। तब उन्हीं के कपड़े पहनकर मै शादी में सम्मलित हुआ। ’ रैना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।