Sapna chaudhary: सपना चौधरी के डांस को कौन नहीं जानता. ये बात तो हम सब जानते हैं कि हरियाणा की क्वीन डांसर सपना चौधरी को कौन नहीं जानता. इनकी फैंस की लंबी कतार हमेशा इनके घेरे रहती है. ये बात तो हम सब जानते हैं की सपना चौधरी का रुतबा आज क्या है. लोग इन्हें खूब पसंद करते हैं, ना सिर्फ पसनद करते हैं बल्कि इनकी एक झलक पाने के लिए घंटों इंतज़ार करते हैं. सपना को थिरकता देख लोग खुद को डांस करने से रोक नहीं पाते हैं.

अभी हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वॉयरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना डांस कर रही है. लोग स्टेज के निचे से ही खूब सीटियां बजा रहे हैं. चलिए आपको इस वीडियो के बारे में डिटेल में बताते हैं.

English Mediyam_इंग्लिश मीडियम I Sapna Chaudhary Nonstop Harryanvi Dance I Dj Remix Tashan Haryanvi

सपना चौधरी का डांस वीडियो वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे सपना चौधरी ने इस वीडियो में ऑरेंज कलर का सूट पहना है. इस सूट में सपना चौधरी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो में सपना जिस तरह से लटके झटके और ठुमके मार रही है उसे देख कर लोग खुद दीवाने से हो रहे हैं. स्टेज के निचे से लोग सपना का मनोबल भी बढ़ा रहे हैं.

BOL TERE MITHE MITHE ( OFFICIAL VIDEO SONGS ) | SAPNA CHAUDHARY | NEW HARYANAVI VIDEO SONGS 2023

ये डांस का वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से आग लगा रहा है. इस वीडियो में डांसर सपना चौधरी हरियाणवी सॉन्ग तुम जाके देखों छोरों पार थिरकती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. साथ ही इस डांस वीडियो पर अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. आप इस वीडियो को यूट्यब पार जाकर सर्च कर सकते है. इस वीडियो में आपको दिखेगा की बाउंसर भी खुद को सपना को देखने से रोक नहीं पा रहे है. यही नहीं इस वीडियो में आपको सपना बहुत ही धाकड़ ने आएंगे.

Lat Lag Jagi I लत लग जागी I Sapna Chaudhary I Haryanvi Dance I Sapna Live Show I Tashan Haryanvi