नई दिल्ली: राम नवमी के खास मौके पर प्रभास की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर रिलीज हुआ है। इस पोस्टर के रिलीज होते ही बाहुवली के फैंस काफी नाराज है। फैन्स को उनका यह पोस्टर बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है रिलिज हुआ पोस्टर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का है जिसमें प्रभास राम का किरदार निभा रहे हैं और सीता के रोल में कृति सेनन नजर आ रही हैं। इस फिल्म में लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह, और रावण का किरदार सैफ अली खाननिभा रहे है। वहीं देवदत्ता नागे हनुमान के रोल में नजर आएगें। इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे है. फिल्म रामायण कथा पर आधारित है जो 16 जून को बड़े पर्दे पर आने को तैयार है।
फिल्म का पोस्टर रिलिज होने के बाद से फैंस भी अपनी गुस्सा दिखा रहे है। उसमें खामियां निकालते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और फैंस प्रभास को राम के अवतार में नही बल्कि बाहुवली के अवतार में ही देखना पसंद करते है। इसलिए प्रभास ट्रोल होते नजर आ रहे हैं। अपनी प्रतिक्रिया में फैंस तो लक्ष्मण की दाढ़ी के लिए भी सवाल उठा रहे है।