नई दिल्ली। रामानंद सागर के ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण में जितने भी किरदार रहे हैं वे सभी अपने अभिनय से उन किरदारों को जीवंत कर दिया था। टीवी से हट कर सामान्य जीवन में भी उन किरदारों को लोग बड़े सम्मान की नज़र से देखते हैं। ऐसा ही एक वाकया हुआ धारावाहिक रामायण में राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल के साथ, उन्होंने बताया किस तरह से सिगरेट पीते समय जब किसी ने उन्हे टोका तो वे सिगरेट पीना छोड़ दिए। इस बात का खुलासा अरुण गोविल ने कपिल शर्मा शो में करते हुए बताया कि जिस समय रामायण सबसे हिट सीरियल में एक था उस समय अरुण गोविल हर किसी के दिल में राम की छवि बना चुके थे। इस दौरान लोग उन्हें रियल लाइफ में भी इसी रूप में देखना पसंद करते थे लेकिन एक बार वो पर्दे से हटकर छुपकर सिगरेट पी रहे थे तभी एक शख्स ने उन्हें सिगरेट पीते हुए देख लिया और उनके पास जाकर अपनी भाषा में जमकर गुस्से में भड़कने लगा।

kapil sharma show में arun govil जी ने बताया था कि मैं सिगरेट पीता था #kapilsharma #ram #ramayan

अरुण गोविल वो भाषा समझ नहीं पाए लिहाजा उन्होंने पास खड़े किसी और शख्स से इसका मतलब पूछा तो उसने बताया कि वो शख्स आपके सिगरेट पीने की हरकत से काफी नाराज हो रहा था वो कह रहा था कि आप भगवान होकर ऐसा कैसे कर सकते हैं और ये सब सुनकर अरुण गोविल ने उस दिन के बाद से सिगरेट पीना छोड़ दिया.के दौरान। देखिए वीडियो उन्होंने क्या कहा।