आपको बता दें की विदेशी बाजारों में काफी तेजी चल रही है। इसी बीच निवेशकों तथा आभूषण निर्माताओं ने काफी लिवाली की। इसके कारण दिल्ली के सराफा बाजार में बीते बुधवार को सोने के दाम ९०० रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढ़ गए। इसके बाद में सोने के ताजा भाव 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए।
अखिल भारतीय सराफा संघ ने जारी दी है की बीते मंगलवार को 99.5 फीसदी शुद्ध सोने के दाम 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे थे। आपको बता दें की चांदी में भी 3 हजार रुपये की वृद्धि हुई है। जिसके बाद चांदी 93,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ चुकी है। जब की पिछले बंद में चांदी का भाव 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम था।
सोने चांदी के दामों में क्यों आई तेजी
कारोबारी बताते हैं की आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदी तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत रुख के कारण ही सोने के भाव में तेजी आई है। आपको बता दें की अक्टूबर डिलीवरी वाले सोना अनुबंध में 997 रुपये की वृद्धि हुई और ये 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुचें। हालांकि दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी अनुबंध में 419 रुपये की गिरावट आयी और ये 91,974 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ पहुंचे।
जानकारी दे दें की वैश्विक स्तर पर भी कॉमेक्स सोने में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद यह 2,681.10 डॉलर प्रति औंस पर बिजनेस कर रहा है। दिन के कारोबार में विदेशी बाजार में इसके भाव 2,694.89 डॉलर प्रति औंस तक जा पहुंचे। सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी का कहना है की “अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती को लेकर आशावाद के बीच हालही में आयी तेजी के कारण कॉमेक्स के साथ साथ घरेलू मोर्चे पर भी सोने के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचे। एशियाई कारोबारी घंटो में चांदी बढ़कर 32.15 डॉलर प्रति औंस पर आ चुकी है।
आगे भी बढ़ सकते हैं दाम
आईबीजेए के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता का कहना है की निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव 3,200 डॉलर प्रति औंस के पार जा सकते हैं। दूसरी और प्रणव मेर का कहना है की सोने के भाव में तेजी जारी है क्योकि वायदा बाजार में कीमतें 76,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक स्तर पर जा पहुंची हैं। उन्होंने बताया की कमजोर डालर, वैश्विक केंद्रीय बैंकों के अधिक ब्याज दरों में कटौती तथा ईटीएफ फंड के प्रवाह से इन कीमतों को समर्थन मिल रहा है।” वर्तमान में सोने के भाव की बात की बात करें तो बता दें की सोना अब 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर पर आ चुका है। वहीं चांदी में 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ यह 93,000 रुपये प्रति किलो पर आ पहुंची है।