नई दिल्ली। हरियाणा के अलावा इन दिनों एक से बढ़कर एक डांसर का जलवा पूरे देश में सुनने को मिल रहा है। और ये सभी डांसर अपनी डासिंग से हर बड़ी स्टार्स को टक्कर देने में पीछे नही है। फेमस डांसर में भले ही सबसे पहला नाम सपना चौधरी का आता है। लेकिन अब सपना चौधरी का जादू भी इन हसिनाओं के सामने फेल होता नजर आ रहा है। सपना चौधरी को अब सुनीता बेबी ही नही Pranjal Dahiya ने भी बड़ी ललकार दी है जिसने सपना चौधरी को पीछे छोड़ दिया यूट्यूब टॉप टेन में अपना नाम शामिल कर लिया है।

Pranjal Dahiya ने दी सपना चौधरी को मात

इन दिनों हरियाणा की बेहद खूबसूरत डांसर प्रांजल दहिया अपनी अंदाओं का जादू दिखाकर लाखों लोगों को अपना दीवाना बना रही है. महज 21 साल कीउम्र में वो आज की बड़ी स्टार्स को टक्कर दे रही है। में प्रांजल दहिया पूरे देश में फेमस हो गई हैं

सॉन्ग ने मचाया धमाल

यूट्यूब चैनल पर अबी हाल में सपना चौधरी का एक नया गाना रिलीज हुआ है, लेकिन इस गाने पर उतना रिस्पॉन्स देखने को नही मिला है जितना इस लिस्ट में प्रांजल दहिया के फेमस गाने बावन गज का दामन तेजी से उठता नजर आ रहा है। प्रांजल दहिया का कबूतर वाला Song भी काफी फेमस हुआ है. प्रांजल दहिया के हरियाणवी गाने डीजे पर जमकर बज रहे हैं.