नई दिल्ली। अपने प्यार को पाने के खातिर पाकिस्तान की सरहदों को पार कर भाऱत आई सीमा हैदर इन दिनों सोशल मीडिया की एक स्टार बन चुकी है। उनकी आए दिन खबरे सोशल मीडिया पर वायरल होती है। सीमा हैदर जब से भारत आईं हैं, तब से सचिन के साथ शादी से लेकर उनके रोमांस की तस्वीरें हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है।
लेकिन इस समय सीमा अपने पति सचिन के लिए नही बल्कि, अपने किसी खास को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जिसका खुलासा सीमा ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।.जिसमें बताया है कि उनके दिल में हमेशा इस शख्स की तस्वीर बनी रहती है।
सीमा हैदर ने इंटरव्यू में कहा है कि भले ही सचिन मेरा पति भले ही है लेकिन मेरे दिल में इस शख्स ने बहुत पहले जगह बना ली थी जिसकी तस्वीर को देखकर मै सोती जागती हूं। जीं है अब तो आप भी इस राज के जानने के लिए उत्साहित होगें कि आखिर वो शक्स कौन है तो हम बता रहे है कि सीमा हैदर भारतीय टीम के धुआधार बल्लेबाज विराट कोहली की जबरदस्त फैन है। जिसकी तस्वीर वो अपने रूम मे लगाकर रखी हुई है।
सीमा हैदर ने इंटरव्यू में बताया कि वो विराट कोहली को बेहद पसंद करती हैं। और उनसे मिलना चाहती है। जब सचिन से विराट कोहली के बारे में पूछा तो सीमा ने बताया कि वो भी मेरी तरह विराट कोहली के बेहद पसंद करते है।