नई दिल्ली। आज तक आप कुछ कंपनियों के नाम प्रोसेसर और मदर बोर्ड पर भी देखें होंगे। इतने बढ़ते मार्केट में पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां भी अपने गैजेट निकालने लगी है। लेनोवो ने भ्ही मोटोरोला को खरीदने के बाद खुद के नाम से मोबाइल निकाले थे। नोकिया के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी भी मोबाइल लांच कर रही है। आईटेल ने भी लेटेस्ट तकनीक आधारित फ़ोन लांच किए हैं। itel के ये दो फोन काफी कम कीमत में मिल रहे है। जिसमें आपको अमेजन से बैंक डिस्काउंट के साथ 4,949 रुपये का तगड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके तहत फोन को आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते है। इस डील के बारे में..
itel Best Smartphone Deals
यदि आप itel के ये दो सस्ते स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो इन स्मार्टफोन्स को आप अमेजन से बैंक डिस्काउंट के साथ 6000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए आपको itel के इन स्मार्ट फोन्स के डिटेल बताते हैं:
itel Zeno 10
itel का हैवी रैम के साथ पेश हुए इस स्मार्टफोन का नाम itel ZENO 10 फोन है जिसमें यह फोन 3GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ अमेजन पर मात्र 5,699 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। itel के इस फोन पर बैंक डिस्काउंट में BOB (बैंक ऑफ बरोड़ा) कार्ड से भुगतान करने पर 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा। जिस के बाद आप फोन को 4,949 रुपये में खरीद सकेगें।
itel ZENO 10 की खासियत
itel ZENO 10 फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.6 इंच की HD स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे लगे हैं। फोन में 8 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है।
itel A50
itel A50 के 3GB रैम+64GB ROM वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत अमेजन पर 6,099 रुपये के करीब की है। इस फोन को आप इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट से पा सकते हैं। BOBCard का यूज करने पर इसमें 750 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा हैं जिसके बाद फोन की कीमत 5,349 रुपये में खरीद पाएंगे।
itel A50 के खास फीचर्स
itel A50 फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 6.5 इंच की HD स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे लगे हैं। फोन में 5 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है।