Samsung Galaxy के फोन को खरीदने की जगह टैब लेना सब चाहते है। इस समय आपको Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज को खरीदने का खास मौका मिल रहा है। Samsung इंडिया ने अपने प्रीमियम प्रोडक्ट की कीमतों को काफी कम कर दिया है। जिसमें Galaxy Tab की कीमत 19 हजार रुपये तक कम की है।कपंनी ने Galaxy Tab S10 + Wi-Fi मॉडल को 90,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
कंपनी ने इसके दूसरे वेरिएंट की कीमतो में कमी की है। ऐसे में यदि आप धासूं फीचर्स वाला टैबलेट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगा।
Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज की कीमत और ऑफर
Samsung Galaxy Tab S10 सीरीज की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी लॉन्च प्राइस 90999 रुपयेके करीब की है। लेकिन मिल रहे ऑफर के तहत इसमें 19000 रुपये की कमी की गई है वहीं, गैलेक्सी टैब S10 Ultra Wi-Fi (256GB) वेरिएंट वाले की कीमत 88999 रुपये के करीब की है। इसमें आपको सीधे 20000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
सैमसंग के इस ऑफर में 19000 रुपये का कैशबैक या 12000 रुपये तक का अपग्रेड बोनस शामिल है.।
Galaxy Tab S10 Ultra और S10+ वेरिएंट वाले टैबलेट विशेष रूप से AI से लैस हैं. इनमें प्रीमियम हार्डवेयर जैसे 14.6-इंच और 12.4-इंच डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले देखने को मिलता है।