जब गेमिंग फोन की बात आती है तब हमारे पास काफि कम ऑप्शन होते है। क्योंकि गेमिंग फोन मार्केट में ज्यादा उपलब्ध नही है। लेकिन ASUS ROG 5s फोन को गेमिंग फोन माना जाता है यह फोन तगड़े प्रोसेसर के साथ आता है। इसलिए यह एक मास्टरपिस गेमिंग फोन माना जाता है। अगर आप फोन में गेम खेलने के शौक़ीन है तो ASUS ROG 5s आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इस फोन पर इन दिनों 25,000 रूपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। आइये ASUS ROG 5s फोन के बारे में डिटेल्स में जान लेते है।
ASUS ROG 5s Discount Price
ASUS ROG 5s फोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की प्राइस फ्लिपकार्ट पर 63,999 रूपये है। लेकिन अब सिर्फ 38,999 रूपये सेल हो रहा है। यानी की आपको सीधे 25,000 रूपये का डिस्काउंट मिल जायेगा। इस फोन पर 39% का ऑफ़ चल रहा है। अगर आप ज्यादा फायदा चाहते है तो चुनिंदा बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकते है। इससे आपको 1,000 से 2,000 रूपये का एक्स्ट्रा बेनेफिट्स मिल जायेगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5% की छुट इसमें भी मिल जाती है। आप मात्र 1,372 रूपये की मंथली EMI पर भी ASUS ROG 5s फोन खरीद सकते है।
ASUS ROG 5s Features
ASUS ROG 5s में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 6.78 इंच की फुल एचडी टिकाऊ डिस्प्ले मिल जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा अन्य दो कैमरा 13 एमपी और 5 एमपी के होगे। इस फोन में फ्रंट कैमरा हाई क्वालिटी का 24 मेगापिक्सल का मिल जाता है। कंपनी ASUS ROG 5s फोन में Qualcomm Snapdragon 888 Plus (SM8350) Processor ऑफर करती है। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो 6000 mAh की लिथियम पोलिमर बैटरी मिल जाती है। अगर आप अच्छा गेमिंग फोन चाहते है तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करे इस फोन को खरीदे।