सस्ते में नामी कंपनी का स्मार्टफोन तलाश रहे है तो आज हम आपके लिए नामी कंपनी सैमसंग का फोन लेकर आये है। दरअसल सैमसंग का SAMSUNG Galaxy A14 फोन 5G सपोर्ट के साथ और 50MP हाई क्वालिटी कैमरा के साथ आता है। इस फोन की प्राइस हाई है लेकिन अब 47% का ऑफ़ चल रहा है इस वजह से काफी कम प्राइस में सेल हो रहा है। SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन आपके लिए पैसा वसूल फोन माना जा सकता है। आइये इस फोन पर मिल रही ऑफर और फीचर्स के बारे में जान लेते है।
SAMSUNG Galaxy A14 5G Features
SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो 6 जीबी की रैम और 128 जीबी का स्टोरेज मिल जाता है। इसमें आपको 6.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी। फोटोग्राफी के लिए कंपनी SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा ऑफर करती है। इसके अलावा अन्य दो कैमरा 2MP+2MP के होगे। सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन EXYNOS 1330 प्रोसेसर पर चलने वाला होगा। अगर बात की जाए बैटरी के बारे में तो 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिल जाएगी।
SAMSUNG Galaxy A14 5G price
SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन की फ्लिपकार्ट पर प्राइस 20,999 रूपये है। लेकिन इन दिनों 47% के ऑफ़ के साथ मात्र 10,999 रूपये में सेल हो रहा है। यानी की आपको सीधे 10,000 रूपये की छुट मिल जाएगी। इतना ही नही अगर आप बैंक ऑफर का लाभ लेते है तो 1,000 रूपये का अतरिक्त डिस्काउंट मिल जायेगा। आप मंथली 387 रूपये की EMI पर भी इस फोन फोन को खरीद सकते है। तो आज ही फ्लिपकार्ट पर विजिट करके SAMSUNG Galaxy A14 5G फोन को खरीदे। ऐसी ऑफर आपको फिर कभी नही मिलेगी।