10 हजार से कम में हाई क्वालिटी कैमरा और अच्छी रैम वाला फोन चाहिए तो itel S24 आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इन दिनों अमेजन पर पर itel S24 फोन पर तगड़ा ऑफर चल रहा है इस ऑफर के चलते मात्र 8,499 रूपये में आप itel S24 फोन खरीद सकते है। यह ऑफर 2 जनवरी तक अमेजन पर चलने वाली है। इसलिए हो सके उतना जल्द फोन खरीद ले क्योंकि एसा मौका बार-बार नही मिलता है। आइये इस फोन में मिलने वाले फीचर्स के बारे में जान लेते है।

itel S24 Features

itel S24 फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6.6 इंच की बड़ी 720X1612 पिक्सल रीजोलुशन डिस्प्ले मिल जाएगी। जो 90 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। इसमें आपको 128 जीबी का तगड़ा स्टोरेज और 8 जीबी रैम प्लस 8 जीबी वर्चुअल कुल 16 जीबी रैम सपोर्ट मिल जाता है। प्रोसेसर के रूप में itel S24 फोन में ग्राहकों को मिडियाटेक हीलियो G91 प्रोसेसर मिल जाता है।

itel S24 camera or Battery

अगर बात की जाए कैमरा और बैटरी के बारे में तो दोनों ही तगड़े लेवल के मिलने वाले है। itel S24 फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। जबकि सेल्फी खीचने के लिए और वीडियो कॉल करने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। अगर बात करे बैटरी की तो 5000 mAh की 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी मिल जाती है। यह फोन आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलेगा।

itel S24 price

itel S24 आपको अमेजन पर से मात्र 8,499 रूपये में मिल जायेगा। अगर आप बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का बेनेफिट्स लेते है तो और भी सस्ते में यह फोन आपका हो सकता है। इस ऑफर का लाभ 2 जनवरी 2025 तक मिलने वाला है। तो आज ही अमेजन पर विजिट करके इस प्यारे से फोन को अपना बनाये।