वीवो अब बवाल फोन लेकर आने वाला है जो स्मार्टफोन का सुल्तान होगा यानी की इसके जैसा फोन आपको कही देखने को नही मिलने वाला है। कंपनी इसमें 145W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट देने वाली है। इस वजह से फोन झटपट चार्ज होने वाला होगा। इतना ही नही वीवो के इस फोन में कंपनी हाई क्वालिटी का 260 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। वीवो के इस फोन का नाम VIVO TO Lite रहने वाला है। आइये VIVO TO Lite में मिलने वाले डिटेल्स फीचर्स के बारे में जान लेते है।
VIVO TO Lite Display
VIVO TO Lite में मजबूत और टिकाऊ डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें मिलने वाली डिस्प्ले 6.72 इंच लंबी होगी। जो आपको 144 HZ का रिफ्रेश रेट और 1080X2412 रीजोलुशन प्रदान करने वाली होगी। यह फोन आपको 5G सपोर्ट के साथ मिलने वाला है। VIVO TO Lite में मिलने वाली डिस्प्ले तगड़ी होगी। डिस्प्ले के मामले में यह फोन काफी अच्छा साबित होने वाला है।
VIVO TO Lite camera
VIVO TO Lite फोन कैमरा के मामले में तगड़ा साबित होगा। इसमें आपको 260 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा दुसरे कैमरा 16 एमपी और 02 एमपी के होने वाले है। VIVO TO Lite फोन फ्रंट कैमरा की वजह से ख़ास होने वाला है। इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा मिल जायेगा। कैमरा के मामले में यह फोन काफी अच्छा माना जा सकता है।
VIVO TO Lite Battery
VIVO TO Lite फोन में ग्राहकों को 4300 mAh की बैटरी मिल जाएगी। लेकिन इसकी बैटरी खास होने वाली है। इसमें आपको 145W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी मिल जाएगी। VIVO TO Lite फोन मात्र 35 मिनट में फुल चार्ज होने वाला होगा।
VIVO TO Lite launch date
अभी तक VIVO TO Lite लॉन्च नही हुआ है और ना ही कंपनी ने इस फोन के बारे में कोई जानकारी दी है। हमने अन्य सोशल मिडिया से यह जानकारी प्राप्त करके आपके साथ साझा की है। इसलिए इस पोस्ट में दी गई जानकारी सो प्रतिशत सही नही मानी जा सकती है।