poco ने अपना X सीरीज फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने X सीरीज में Poco X7 और Poco X7 pro दो वेरिएंट लॉन्च किए है। जिसकी आज से फर्स्ट सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। कंपनी अपने दोनों ही फोन मिड रेंज बजट में पेश किये है। इस स्मार्टफोन की ख़ास बात यह है की कंपनी मिड रेंज में फास्ट वर्क करने वाला लेटेस्ट प्रोसेसर देने वाली है। इसमें ग्राहकों को AMOLED और बड़ी डिस्प्ले भी दी जा रही है। आइये Poco X7 और Poco X7 pro में मिल रहे फीचर्स और कीमत जान लेते है।
Poco X7 features
Poco X7 में मिलने वाले कुछ टॉप फीचर्स की बात करे तो 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल जाती है। जो 120 HZ रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक Brightenss के साथ मिलेगी। प्रोसेसर के तौर पर Poco X7 में लेटेस्ट मीडियाटेक डाईमेंशन 7300 अल्ट्रा 4nm प्रोसेसर दिया गया है। जो स्मार्टफोन को फास्ट वर्क करने में मदद करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी से 256 जीबी तक का स्टोरेज दिया गया है।
Poco X7 caemra & Battery
फोटोग्राफी के लिए Poco X7 में कंपनी ने 50MP का मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो लेंस दिया है। जो हाई क्वालिटी फोटोग्राफी करेगा। इस स्मार्टफोन की एक ख़ास बात रहने वाली है इसमें आपको 20MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। जो आपकी हाई क्वालिटी की सेल्फी खीचके दे सकता है। बैटरी की बात करे तो 5500 mAh की 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट साथ बैटरी दी गई है। इस डिवाइस को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है। इस वजह से स्मार्टफोन मजबूत होगा जो पानी में भी चलता रहेगा।
Poco X7 First Sale price
आज से Poco X7 और Poco X7 pro की फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हुई है। फर्स्ट सेल में Poco X7 की प्राइस 21,999 रूपये जबकि प्रो की प्राइस 23,999 रूपये रहेगी। आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको अतरिक्त 2,000 रूपये डिस्काउंट मिलेगा।