वैसे अगर देखा जाए तो आज के समय में सिर्फ स्मार्टफोन ही चलते है। अधिकतर लोग स्मार्टफोन चलाना पसंद करते है। लेकिन कुछ लोग आज भी ऐसे है जो सिर्फ कीपैड 4G फोन चलाना पसंद करते है। अगर आप भी कीपैड फोन लेने के बारे में सोच रहे तो आज हम आपको कीपैड फोन की बेस्ट रेंज बताने वाले है। जिसमे आपको कीपैड फोन में बेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएगे और कीमत भी 3000 रूपये से कम होगी। आइये ऐसे ही कुछ शानदार कीपैड फोन के बारे में जान लेते है।

Nokia 6310

आज भी कीपैड फोन में नोकिया कंपनी के फोन को पहले पसंद किया जाता है। अगर आप कोई कीपैड फोन लेने के बारे में सोच रहे है तो ऐसे में Nokia 6310 के साथ जा सकते है। यह एक कीपैड फोन होगा जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद स्टैंडबाय 27 दिन तक चलने की क्षमता रखता है। इसके अलावा एफएम रेडियो, LED फ्लैश, 3.5 mm हेडफोन जेक, स्नेक गेम, USB टाइप सी पोर्ट जैसे अच्छे फीचर्स मिल जाएगे।

JioPhone Prima 2

आपमें से काफी लोग ऐसे होगे जो जियो के फोन को यूज करना पसंद करते है। आज के समय में जियो एक बहुत ही बड़ी ब्रांड बन चूका है इसलिए लोग जियो की वस्तु पर जल्दी भरोसा करते है। अगर आप कीपैड फोन लेने के बारे में सोच रहे है तो जियो के JioPhone Prima 2 के साथ जा सकते है।

इस फोन में शानदार लेवल के फीचर्स मिल जाते है जिससे आप डेली रूटीन के काम कर सकते है। जैसे की अच्छा वोईस कंट्रोलर, गूगल असिस्टेंट एप्स, यूट्यूब, फेसबुक जैसे तगड़े लेवल के सोशल मिडिया प्लेटफोर्म यूज करने के लिए मिल जाते है। इसके अलावा कंपनी ने JioPhone Prima 2 में 2000 mAh की तगड़ी बैटरी दी है। जो काफी लंबे समय तक चल सकती है। इस फोन में आपको 2.4 इंच की कर्व डिस्प्ले मिल जाएगी। जियो के JioPhone Prima 2 फोन की कीमत मात्र 2,799 रूपये रखी गई है।