बजट में हाई क्वालिटी कैमरा वाले फोन की तलाश कर है। तो आज हम आपकी यह दुविधा दूर करने वाले है। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है। जिसमे आपको 50MP का हाई क्वालिटी कैमरा मिल जायेगा और कीमत भी 7 हजार रूपये के करीब होगी।

POCO C61

हाई क्वालिटी कैमरा वाले फोन में POCO C61 का नाम आता है। इस फोन में कंपनी 8MP का रियर कैमरा ऑफर करती है। इसमें आपको 6.71 इंच की एचडी डिस्प्ले मिल जाएगी। POCO C61 फोन में 4GB रैम और 64GB का स्टोरेज दिया गया है। अमेजन पर से POCO C61 फोन मात्र 5,999 रूपये में खरीदा जा सकता है।

infinix smart 8 hd

infinix smart 8 hd फोन 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें आपको 6.6 इंच की फुल HD डिस्प्ले मिल जाएगी। अगर बात की जाए कैमरा के बारे में तो 8MP का फ्रंट और 13MP का मेन कैमरा दिया गया है। फ्लिपकार्ट पर से infinix smart 8 hd फोन मात्र 6,699 रूपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M05&nbsp

इस लिस्ट में सैमसंग का फोन शामिल है। Samsung Galaxy M05 फोन में आपको 50MP का मेन कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। अमेजन पर से Samsung Galaxy M05 फोन 6,499 रूपये में खरीदा जा सकता है।

Motorola G04

मोटोरोला लवर्स के लिए भी शानदार फोन उपलब्ध है। Motorola G04 फोन आपको मात्र 6,999 रूपये में मिल जायेगा। इस फोन को आप फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते है। इसमें 6.6 इंच की बड़ी एचडी डिस्प्ले दी गई है। Motorola G04 फोन में 5MP का सेल्फी और 16MP का मेन कैमरा दिया गया है।

यह शानदार फोन है जो 7 हजार से कम प्राइस में अच्छी खासी कैमरा क्वालिटी के साथ मिल जाएगे।