अगर आप 8GB रैम वाला नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है! सैमसंग (Samsung) का एक दमदार 5G मोबाइल पूरे ₹2000 सस्ते में बिक रहा है। इस 8GB RAM वाले 5G फोन को आप 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ खरीद सकते हैं, और दोनों ही वेरिएंट पर आपको ₹2,000 का डिस्काउंट मिलेगा। ये ऑफर Samsung Galaxy A16 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा है, जिसकी पूरी जानकारी आपको आगे मिलेगी।
Samsung Galaxy A16 5G की कीमत:
8GB रैम और 128GB स्टोरेज के इसकी कीमत ₹16,999 रखी गई है। वहीँ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत ₹19,999 तय की गई है। आपको बता दें कि Samsung Galaxy A16 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ₹18,999 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इस वेरिएंट को ₹2000 सस्ता करके सिर्फ ₹16,999 में बेच रही है। इसी तरह, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला ये 5G फोन ₹21,999 में लॉन्च हुआ था, और अब ये भी ₹2000 सस्ता होकर ₹19,999 में मिल रहा है।
Samsung Galaxy A16 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 इंच FHD+ AMOLED (1080 × 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन) दी गई है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। रैम 8GB की है और स्टोरेज अपनी पसंद से ले सकते हैं। तीन कैमरे इसमें दिए गए हैं। रियर कैमरा 50MP (OIS) + 5MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (मैक्रो)
और फ्रंट कैमरा 13MP दिया गया है। बैटरी इसमें 5,000mAh (25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट) के साथ दी गई है।
परफॉर्मेंस
Samsung Galaxy A16 5G फोन मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6300 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो 6nm फेब्रिकेशन पर बना है और 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चल सकता है। टेस्टिंग में इस सैमसंग 5G मोबाइल ने 411561 का AnTuTu स्कोर हासिल किया है। कंपनी इस फोन पर 6 साल तक एंड्रॉयड ओएस अपडेट देने का वादा कर रही है, जिससे ये फोन Android 20 के लिए भी तैयार रहेगा।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस सैमसंग 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सेंसर है, जो f/2.2 अपर्चर वाले 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और f/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
Samsung Galaxy A16 5G मोबाइल फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। टेस्टिंग के दौरान इस स्मार्टफोन का PC Mark Battery बेंचमार्क स्कोर 9 घंटे 42 मिनट रहा। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। टेस्टिंग में इस फोन को 20 से 100 प्रतिशत तक फुल चार्ज होने में 79 मिनट लगे।