नई दिल्ली। देश को स्मार्टफोन सेक्टर में लोग काफी लंबे से Oppo की Find X8 series के लॉच किए जाने का इतंजार कर रहे थे। अब कपंनी ने इस फोन को दो वेरिएंट जिसमें Find X8 series और Find X8 Pro के साथ पेश कर दिया है। कपंनी ने इसकी Find X2 series को आज से चार साल पहले 2020 में पेश करने की घोषणा की गई थी। अब कपंनी की इस नई सीरिज को खरीदने के लिए लोग उतावले हो रहे है। यदि आप भी Oppo Find X8 series को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स के साथ कीमत के बारे में..
Oppo Find X8 के स्पेसिफिकेशंस
Oppo Find X8 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके बेस मॉडल में 6.59 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है इसके अलावा फोन में 16GB रैम के साथ 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दिया गया है।
OPPO Find X8 Series: Camera Features
OPPO Find X8 सीरीज के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें चार कैमरे देखने को मिल सकते हैं। जिसमें पहला कैमरा Sony LYT808 प्राइमरी सेंसर्स, 50MP का दूसरा कैमरा, 50MP का तीसरा कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड चौथा कैमरा शामिल है।
OPPO Find X8 Series: Battery
OPPO Find X8 Series की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें दोनों फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर लगा है, इसमें 5,910mAh की बैटरी दी है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 5,630mAh की बैटरी देखने को मिलती है।