इन दिनों Samsung Galaxy S25 के बारे में काफी चर्चा हो रही है। दरअसल हर साल जनवरी के महीन में सैमसंग कंपनी अपने गैलेक्सी S सीरीज का फोन लॉन्च करती है। इस बार जनवरी 2025 में Samsung Galaxy S25 फोन लॉन्च होगा। हालांकि इसकी कंफर्म डेट अभी तक सामने नही आई है। लेकिन कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी 2025 के दिन कंपनी एक इवेंट करने वाली है। जिसमे गैलेक्सी S सीरीज के तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा ऑनलाइन ही Samsung Galaxy S25  में मिलने वाले कुछ फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। Samsung Galaxy S25 फोन के क्या क्या फीचर्स हो सकते है आइये जान लेते है।

Samsung Galaxy S25 Features (संभवित)

Samsung Galaxy S25 फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। इसमें 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी मिल सकती है। अगर बात की जाए प्रोसेसर के बारे में तो क्वालकोम स्नैपड्रेगन 8 एलिट चिपसेट प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। यह फोन aendroid 15 पर रन करने वाला होगा। फिलहाल Samsung Galaxy S25 फोन में मिलने वाली चार्ज कैपसिटी और प्रोसेसर के बारे में ही खुलासा हुआ है। आगामी दिनों में कैमरा और डिस्प्ले के बारे में भी जानकारी मिलेगी।

Samsung Galaxy S25 price (संभवित)

Samsung Galaxy S25 फोन की कीमत की बात की जाए तो 84,999 रूपये के करीब कीमत रह सकती है। Samsung Galaxy S25+ की कीमत 1,04,999 रूपये जबकि Samsung Galaxy S25+ अल्ट्रा की कीमत 1,34,999 रूपये के करीब रहने वाली है। फिलहाल Samsung Galaxy S सीरीज में मिलने वाले इतने ही फीचर्स और कीमत का खुलासा हुआ आने वाले दिनों में इस फोन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त हो सकती है।