आईफोन का अपडेट हर नए साल पर मिल रहा है। साल के आखिर तक आते आते एप्पल नए मॉडल को लांच भी कर देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लीक जानकारी से पता चला है कि ऐप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स का कैमरा बेहतरीन किया गया है। आईफोन 17 का कैमरा सैमसंग गैलेक्सी एस 25 अल्ट्रा की से भी धांसू होगा। iPhone 17 Pro Max में कैमरा 48MP की अफवाह है। apple के नए और लेटेस्ट मॉडल में कैमरे को ही सबसे पहले अपग्रेड किया जाएगा। वैसे तो आईफोन के कैमरे बेहतरीन होते हैं, लेकिन अल्ट्रा s 25 का कोई मुकाबला नहीं कर पा रहा।
नई तकनीक के जैरे 5x ऑप्टिकल जूम और हाइब्रिड ग्लास-लेंस के साथ नए फ़ोन में अपग्रेड किया जाएगा। नया 48MP टेलीफोटो “टेट्राप्रिज्म” लेंस भी फ़ोन में जोड़ा जा रहा है। 24MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी दिए जाने की संभावना है। सेल्फी कैमरा पहले के मॉडल से दोगुने रिज़ॉल्यूशन से हो सकता है। इसके अतिरिक्त, कैमरा लेआउट गूगल पिक्सल के फ़ोन जैसा हो सकता है।
iPhone 17 pro Max Design
आईफोन के लेटेस्ट मॉडल में गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के के कैमरा और अन्य फीचर्स दिए जाने की संभावना है। S25 अल्ट्रा से कुछ फीचर्स अच्छे ही हो सकते हैं। सैमसंग ने अपने 200 मेगा पिक्सल मुख्य सेंसर को मोबाइल में रखने की सोच रखी है। कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी में अभी और भी सुधार करना है। पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा अच्छी फोटो और वीडियो के लिए बेहतरीन तकनीक है।
आईफोन खरीदने के बाद हर साल नया मॉडल निकालना भी आम बात है। एक ही साल में मॉडल पुराना हो रहा है। एप्पल के फ़ोन को आप खरदीने के बाद इतना सस्ता होते हुए नहीं देखते, जितना लोग सैमसंग को खरीदकर कोसते हैं। सैमसंग के फ़ोन की कीमत थोड़े ही दिनों में कम हो जाती है।