टेक दिग्गज कंपनी Apple हर साल अपने यूजर्स के लिए कुछ नया लेकर आती है। साल 2024 में कंपनी ने iPhone 16 सीरीज लॉन्च की थी और अब 2025 की पहली तिमाही में iPhone SE 4 के रूप में एक बजट फ्रेंडली iPhone पेश करने की तैयारी कर रही है। 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 के बाद से ही यूजर्स नए मॉडल के फीचर्स में बदलाव चाहते है। आइए जानते हैं कि इस बार Apple क्या खास पेश कर सकता है।
iPhone SE 4 camera
कैमरा के मामले में Apple अपने SE लाइनअप में पहली बार बड़ा बदलाव कर सकता है। अब तक सभी SE मॉडल्स में सिर्फ सिंगल रियर कैमरा मिलता था। लेकिन iPhone SE 4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। यह पहली बार होगा जब किसी SE मॉडल में डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जाएगा जो फोटोग्राफी अनुभव को और बेहतर बना सकता है।
Apple Intelligence Features
iPhone SE 4 में कुछ खास Apple इंटेलिजेंस फीचर्स मिलने की संभावना है। इसके अलावा इस फोन में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है जो बेहतर व्यूइंग अनुभव प्रदान करेगी। यह डिवाइस लेटेस्ट A18 चिपसेट से लैस हो सकता है। यह चिपसेट न केवल तेज परफॉर्मेंस देगा बल्कि Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करेगा।
iPhone SE 4 Price (संभवित)
कोरियन आउटलेट नेवर की एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE 4 की शुरुआती कीमत 500 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹42,000) से कम हो सकती है। हालांकि दक्षिण कोरिया में इसकी कीमत KRW 8,00,000 (लगभग ₹46,000) से अधिक होने की संभावना है। यह नया मॉडल 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 के मुकाबले महंगा हो सकता है जिसकी शुरुआती कीमत 429 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹36,700) थी।